'संदेश रासक' के रचयिता का क्या नाम है ?
Answers
Answered by
2
Answer:
संदेश दशक के रचयिता का नाम हजारी प्रसाद द्विवेदी है।
Answered by
0
'संदेश रासक' के रचयिता का नाम 'अब्दुर्रहमान' है।
व्याख्या :
संदेश रासक अपभ्रंश भाषा में रचित एक काव्य कृति है, जिसकी रचना मुल्तान के कवि अब्दुर्रहमान ने की थी। इसकी रचना का समय 11वी शताब्द के आसपास का माना गया है। उस समय अपभ्रंश भाषा का प्रचलन जोरों पर था जिससे बाद में पंजाबी, सिंधी आदि भाषाओं का जन्म हुआ।
संदेश रासक 223 छंदों का छोटा सा काव्य है और इसमें विरह से पीड़िता नायिका का किसी पथिक के द्वारा अपने प्रिय के पास संदेश भेजने का वर्णन किया गया है। इसमें कोई विशिष्ट काव्य शैली नहीं है। यह काव्य किसी मुस्लिम कवि द्वारा अपभ्रंश भाषा में रचित एकमात्र कृति है।
Similar questions