(९) स्थिततर् ऊर्जा एवां गततर् ऊर्जा में क्यज अांतर होते हैं?
Answers
# किसी वस्तु की गति की ऊर्जा को गतिज ऊर्जा कहा जाता है जबकि अपनी स्थिति के आधार पर किसी वस्तु में निहित ऊर्जा को स्थितिज ऊर्जा कहा जाता है।
# गतिज ऊर्जा को एक वस्तु से दूसरी में ट्रांसफर किया जा सकता है लेकिन स्थितिज ऊर्जा में ऊर्जा को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है.
# गतिज ऊर्जा वस्तु के वातावरण के सापेक्ष होती है जबकि स्थितिज ऊर्जा वस्तु के वातावरण के सापेक्ष नहीं होती है.
# 0.5 mv ^ 2, जहां m = द्रव्यमान और v = गति (गतिज ऊर्जा) तथा
# mgh, where m = द्रव्यमान, g = गुरुत्व और h = ऊंचाई (स्थितिज ऊर्जा)
# गतिज ऊर्जा को उसके स्थान से ही मापा जा सकता है, जबकि संभावित ऊर्जा को नीचे से मापाना होता है।
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!