Math, asked by BrainlyHelper, 11 months ago

सिद्ध कीजिए कि √5 एक अपरिमेय संख्या है |

Answers

Answered by nikitasingh79
21

Answer with Step-by-step explanation:

मान लीजिए कि √5  एक परिमेय संख्या है।

∴ हम ऐसे दो पूर्णांक  a  तथा b (b ≠ 0) प्राप्त कर सकते हैं ।  

√5 = a/b

मान लिया कि a और b  में, 1 के अतिरिक्त कोई उभयनिष्ठ गुणनखंड है। तब हम इस उभनिष्ठ गुणनखंड से  a और b को विभाजित करके √5 = ab, प्राप्त कर सकते है, जहाँ a और b सहभाज्य (co-prime) हैं।

अतः, b√5 = a

दोनों पक्षों का वर्ग करने पर,

5b² = a²…..(1)

अतः , 5 ,a² को विभाजित करता है।

अतः , 5 ,a को विभाजित करेगा।……..(2)

अतः, हम a = 5c लिख सकते हैं जहां c कोई पूर्णांक है।  

समीकरण (1) में a = 5c प्रतिस्थापित करने पर हम प्राप्त करते हैं

5b² = 25c²

b² = 5c²

इसका अर्थ है कि 5 ,b² को विभाजित करता है।

इसलिए 5 , b को भी विभाजित करेगा। …….(3)

समीकरण (2) और (3) से, a और b का कम से कम एक उभयनिष्ठ गुणनखंड 5 है।

परंतु यह इस तथ्य का विरोधाभास है कि a और b अविभाज्य है अर्थात इनके 1 के अतिरिक्त कोई अन्य उभयनिष्ठ गुणनखंड है।

हमारी यह कल्पना है कि √5 एक परिमेय संख्या है, गलत है।

अतः √5 एक अपरिमेय संख्या है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

सिद्ध कीजिए कि 3 + 2√5 एक अपरिमेय संख्या है |

https://brainly.in/question/12656900

सिद्ध कीजिए निम्नलिखित संख्याएँ अपरिमेय हैं :

(i) 1/√2  (ii) 7√5   (iii) 6 + √2

https://brainly.in/question/12656901

Answered by llUnknown23ll
3

Step-by-step explanation:

thanks for free point buddy

Similar questions