Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

सिद्ध कीजिए कि एक समचतुर्भुज की भुजाओं के वर्गों का योग उसके विकर्णों के वर्गों के योग के बराबर होता है।

Answers

Answered by abhi178
11
माना कि ABCD एक समचतुर्भुज है तथा इसके विकर्ण AC तथा BD एक दूसरे को बिन्दु O पर काटते हैं।

हमें सिद्ध करना है : AB² + BC² + CD² + AD² = AC² + BD²

हम जानते हैं कि समचतुर्भुज के विकर्ण एक दूसरे को समकोण पर काटते हैं ।

अत: ∠AOB=∠BOC=∠DOC =∠DOA=90°

त्रिभुज, AOB में,

∠AOB=90° अतः पायथागोरस प्रमेय से,

अत: AB²  = AO²  + BO²  ---------(i)

इसी प्रकार , त्रिभुज BOC में, ∠BOC=90°

अत: BC² = BO²  + CO² --------(ii)

त्रिभुज COD में, ∠COD=90°

अत: CD² = CO²  + DO²  --------- (iii)

उसी प्रकार, त्रिभुज AOD में, ∠AOD=90°

अत: AD²  = AO²  + DO² -------- (iv)

समीकरण (i), (ii), (iii) तथा (iv) को जोड़ने पर हम पाते हैं कि

AB² + BC²  + CD²  + AD²

= AO² + BO² + BO² + CO² + CO² + DO² + AO²  + DO²

= 2(AO² + BO² + CO² + DO²) -------- (v)

अब चूँकि विकर्ण एक दूसरे को बराबर भागों में काटती हैं अर्थात समद्विभाजित करती हैं,

अत: AO = CO =AC/2 तथा, BO = DO =BD/2

अत: समीकरण (v)में, 
AO=AC/2,CO=AC/2, BO=DB/2 तथा DO=DB/2 रखने पर हम पाते हैं कि
AB² + BC² + CD² + AD²

=2[(AC/2)²+(BD/2)²+(AC/2)²+(BD/2)²]

=2[2(AC/2)²+2(BD/2)²]

=2[(AC)²/2+(BD)²/2]

=AC² + BD²

=AC² +BD²
Attachments:
Answered by Swarnimkumar22
5
माना ABCD एक समचतुर्भुज हैं जिसमें AB||DC, AD||BC
ㄥAOB = ㄥBOC = ㄥ DOC = ㄥAOD = 90°
हम जानते हैं समचतुर्भुज की आमने सामने की भुजा समान होते हैं

ΔAOB में, पाइथागोरस प्रमेय से

AB ² = AO ² + OB ² .........................(1)

ΔBOC में, पाइथागोरस प्रमेय से

BC ² = BO ² + OC ² .........................(2)

ΔCOD में, पाइथागोरस प्रमेय से

CD ² = CO ² + OD ² ..........................(3)

ΔAOD में, पाइथागोरस प्रमेय से

AD ² = AO ² + OD² ...........................(4)

समीकरण 1,2,3,और 4 को जोड़ने पर

AB ² + BC ²+ CD ²+ AD²

= OA ²+ OB²+OB² + OC² + OC² +OD² +OD²+OA²

= 2[OA ²+ OB²+OC²+OD²]

= 2 [2OA ² + 2OB ² ] (•°•OA = OC, OB= OD)

= 4[OA ² + OB ²]

 = (OA = \frac{1}{2} AC, OB = \frac{1}{2} BD)

4[( \frac{AC}{2} ) {}^{2} + ( \frac{BD}{2} ) {}^{2} ] \\ \\ 4[ \frac{AC} {4}^{2} + \frac{BD {}^{2} }{4} ] \: \:

AC ² + BD ²

 \: \: \: \: \: \: \: \:इति सिद्धम
Attachments:
Similar questions