सिद्ध कीजिए कि किसी वृत्त के किसी व्यास के सिरों पर खींची गई स्पर्श रेखाएँ समांतर होती है।
Answers
Step-by-step explanation:
माना एक वृत्त है जिसका केंद्र o है तथा व्यास AB है तथा RS और PQ स्पर्श रेखाएं हैं
सिद्ध करना है - किसी वृत्त के किसी व्यास के सिरों पर खींची गई स्पर्श रेखाएँ समांतर होती हैं।
हम जानते हैं स्पर्श रेखा पर त्रिज्या लंब होती है
अतः OA⊥ RS, OB⊥ PQ
ㄥOAR = ㄥOAS = 90°................(1)
ㄥOBP = ㄥOBQ = 90°.................(2)
उपरोक्त समीकरण से निम्नलिखित परिणाम प्राप्त होते हैं
ㄥOAR = ㄥOBQ. ( एकांतर कोण )
ㄥOAS = ㄥOBP. (एकांतर कोण )
एकांतर कोण बराबर है अतः रेखाएं PQ और PS समांतर होगी
.. hope this will help you....
Answer:
RS और PQ वृत्त के व्यास AB के दोनों सिरों पर खींची गयी स्पर्श रेखाएँ हैं। हमें सिद्ध करना है कि RS और PQ समांतर हैं। चूँकि RS बिन्दु A पर वृत्त की एक स्पर्श रेखा है तथा OA उसी वृत्त की त्रिज्या है। ... अत: किसी वृत के किसी व्यास के सिरों पर खींची गई स्पर्श रेखाएँ समांतर होती हैं।
hope it will help you......❣️