सिद्ध कीजिए कि राजेश्वरी एक ममतामयी सास के रूप में उभरकर पाठकों के सामने आई हैं I from bahu ki vida
Answers
सिद्ध कीजिए कि राजेश्वरी एक ममतामयी सास के रूप में उभरकर पाठकों के सामने आई हैं I
‘बहू की विदा’ एकांकी में राज्येश्वरी एक ममतामयी सास के रूप में उभरकर पाठकों के सामने आई है। राजेश्वरी का स्वभाव अपने पति जीवनलाल से बिल्कुल भिन्न था। वह अपने पति जीवन लाल के जिद्दी स्वभाव को जानती थी। वह जानती थी कि उसका पति अभिमानी है और वो लोभी है। जीवन लाल द्वारा कमला के भाई प्रमोद पर 5000 रुपये का दबाव डालने के बदले ही कमला की विदा करने की बात सुनकर उसने अपने पति को समझाया लेकिन जीवनलाल ने उसकी बात नही मानी।
वह अपनी बहू को कमला के भाई प्रमोद को 5000 रुपये देने का प्रयत्न करती है, ताकि वह भी 5000 रुपये जीवनलाल को देखकर अपनी बहन की विदा करा कराकर जा सके। उसका अपनी बहू के प्रति स्नेह और वह अपनी बहू को अपनी बेटी के समान ही समझती थी। इन सब बातों से पता चलता है कि वह एक ममतामयी सास के रूप में उभरकरा आती है।