Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

सिद्ध कीजिए कि दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात इनकी संगत माध्यिकाओं के अनुपात का वर्ग होता है।

Answers

Answered by abhi178
14
नीचे दिए गए चित्र को ध्यान से देखें , यहाँ प्रश्नुसार दो समरुप त्रिभुज को दर्शाया गया है जहाँ AD माध्यिका है त्रिभुज ABC के BC भुजा पर, और PM माध्यिका है त्रिभुज PQR के QR भुजा पर ।

हमे सिद्ध करना है कि, ar(∆ABC)/ar(PQR) = AD²/PM²

प्रमाण : चूंकि, AD माध्यिका है BC पर,
इसीलिए, BC = 2.BD,
इसी प्रकार QR = 2.QM ,

चूंकि, ∆ABC \sim ∆PQR
इसीलिए, AB/PQ = BC/QR = AC/PR
अब, AB/PQ = 2.BD/2.QM = AC/PR
AB/PQ = BD/QM = AC/PR ......(1)

अब, ∆ABD और ∆PQM से,
\angle{ABD}=\angle{PQM} [ चूँकि ABC और PQR दोनो समरुप त्रिभुज है ]
समीकरण (1) से,
AB/PQ = BD/QM
SAS (भुजा-कोण-भुजा) समरूपता के कसौटी के आधार पर,
∆ABD \sim ∆PQM
अतः AB/PQ = AD/PM = BD/QM
या, AB/PQ = AD/PM = (2.BD)/(2.QM)
या, AB/PQ = AD/PM = BC/QR ......(2)

हम जानते हैं कि दो समरुप त्रिभुज का अनुपात , संगत भुजा के वर्गों के अनुपात के बराबर होता है ।
इसीलिए, ar(∆ABC)/ar(PQR) = AB²/PQ² = BC²/QR² = AC²/PR².......(3)

अब, समीकरण (2) और (3) से,
ar(∆ABC)/ar(PQR) = AD²/PM²

Attachments:
Similar questions