Hindi, asked by amondui, 7 months ago

सिद्धेश्वरी घर का प्रबंध कैसे कर रही थी​

Answers

Answered by shishir303
15

सिद्धेश्वरी घर का प्रबंधन बेहद धैर्य और संयम के साथ कर रही थी। सिद्धेश्वरी के घर की हालत ठीक नहीं थी और वह भयंकर अभाव और निर्धनता का सामना कर रही थी। उस पर अपने तीन बेटों सहित पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। यदि वह ऐसी स्थिति में अपना धैर्य और संयम छोड़ देती तो उसके परिवार का भी खराब हो जाता। इसलिए वो धैर्य और संयम के साथ जनता से डरती रहती है और परिवार के अन्य कोई सदस्य भी का धैर्य और संयम भी कमजोर ना पड़े, इसके लिए वह सब से झूठ बोलकर सब का हौसला बनाए रखती है। इस तरह वह समझदारी और दृढ़ इच्छाशक्ति से अपना ममतामयी रूप अपनाकर अपने परिवार को एक सूत्र में बांधे रखती है। वो अपने परिवार के बीच प्रेम का वातावरण बनाए रखती है और इसके लिए उसे किसी बात पर झूठ बोलना पड़ता है तो वह झूठ बोलकर भी अपने परिवार के सदस्यों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बना कर रखती है, ताकि कोई भी मनमुटाव परिवार में पैदा ना हो। इस तरह सिद्धेश्वरी एक कुशल ग्रहणी के सारे गुण अपनाती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions