सिद्धेश्वरी की जगह आप होते तो क्या करते का आंसर
Answers
¿ सिद्धेश्वरी की जगह आप होते तो क्या करते ?
➲ सिद्धेश्वरी की जगह हम होते तो हम भी वही करते, जो सिद्धेश्वरी ने किया। सिद्धेश्वरी के रूप में महिला हो या फिर कोई पुरुष, अपने परिवार के सभी सदस्यों की देखभाल करना और घर का उचित प्रबंध करना, हर घर के मुख्य सदस्य की जिम्मेदारी होती है।
सिद्धेश्वरी अपने घर की मुख्य महिला थी और वह अपने घर के सदस्यों की सीमित आय में ही अपने घर का उचित प्रबंध प्रबंधन कर रही थी। हम भी यदि सिद्धेश्वरी की जगह होते चाहे महिला के रूप में या पुरुष के रूप में हम भी सिद्धेश्वरी की तरह करने का प्रयत्न करते, ये हमारा पारिवारिक दायित्व होता।
अपने परिवार के सदस्यों की हित के लिए अपनी तरफ से कुछ त्याग करना थोड़ी तकलीफ सहना परिवारिक रिश्ते को मजबूत करता है। सुख-दुख और उतार-चढ़ाव पारिवारिक जीवन का हिस्सा है, ऐसे में कठिन समय को सूझ-बूझ और कुशलतापूर्वक निकाला जाता है, ताकि अच्छे समय का आधार तैयार किया जा सके। सिद्धेश्वरी भी अपनी सूझ-बूझ से कठिन समय को निकाल रही थी, हम होते तो यही करते।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
सिद्धेश्वरी घर का प्रबंध कैसे कर रही थी (दोपहर का भोजन)
https://brainly.in/question/23857022
रामचंद्र क्या काम करता था? (दोपहर का भोजन)
https://brainly.in/question/23102309
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○