सिद्धेश्वरी ने देखा कि उसका बेटा किसान धीरे-धीरे घर की तरफ आ रहा है किशन मां को बताता है कि उसे अच्छी नौकरी मिल गई है आगे की कहानी आप पूरी कर लिखिए
Answers
सिद्धेश्वरी ने देखा कि उसका बेटा किशन धीरे-धीरे घर की तरफ आ रहा है । किशन माँ को बताता है कि उसे अच्छी नौकरी मिल गई है।
आगे की कहानी इस प्रकार है...
सिद्धेश्वरी को उसका बेटा किशन बताता है, उसे एक दफ्तर में क्लर्क की नौकरी मिल गयी है, सिद्धेश्वरी बेहद खुश होती है। सिद्धेश्वरी एक गरीब महिला थी, जिसने बड़े कष्टों से अपने पुत्रों को पाला था। बड़ा बेटा पढ़ लिख कर ग्रेजुएट हो गया था। अब सिद्धेश्वरी को उम्मीद थी कि उसे कोई अच्छी नौकरी मिल जाएगी और उसके दुख के दिन दूर होंगे। छोटा बेटा अभी दसवीं कक्षा में था उसकी आगे की पढ़ाई बाकी थी। सिद्धेश्वरी के लिए घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा था। अत्यधिक परिश्रम और बिगड़ते हालातों के कारण वो वो समय से पहले बूढ़ी हो गई थी और उसका स्वास्थ्य भी गिरने लगा था। अब उसकी सारी आस अपने बड़े बेटे की नौकरी पर ही टिकी थी।
बड़े बेटे की नौकरी मिलने पर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा नहीं रहा। अब वो उम्मीद में थी कि उन लोगों के दुख के दिन दूर होंगे। उसके छोटे बेटे की पढ़ाई भी हो जाएगी और उसके पति जो बीमार चल रहे हैं उनका भी इलाज हो जाएगा।
उसने ये खबर अपने पति को सुनाई, सब की आँखों में खुशी के आँसू थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
सिद्धेश्वरी घर का प्रबंध कैसे कर रही थी (दोपहर का भोजन)
https://brainly.in/question/23857022
.............................................................................................................................................
रामचंद्र क्या काम करता था? (दोपहर का भोजन)
https://brainly.in/question/23102309
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
kahani acchi lage to brainliest mark kar dena