Hindi, asked by anoushi4834, 1 year ago

सैद्धांतिक में कौन सा प्रत्यय लगा हुआ है?

Answers

Answered by jayathakur3939
0

प्रश्न - सैद्धांतिक में कौन सा प्रत्यय लगा हुआ है?

उत्तर – सैधांतिक में ‘इक’ प्रत्यय का प्रयोग हुआ है |

प्रत्यय की परिभाषा:-प्रत्यय वे शब्द हैं जो दूसरे शब्दों के अन्त में जुड़कर , अपनी प्रकृति के अनुसार, शब्द के अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं। प्रत्यय शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – प्रति + अय। प्रति का अर्थ होता है ‘साथ में , पर बाद में " और अय का अर्थ होता है "चलने वाला", अत: प्रत्यय का अर्थ होता है साथ में पर बाद में चलने वाला। जिन शब्दों का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं होता वे किसी शब्द के पीछे लगकर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं।

प्रत्यय का अपना अर्थ नहीं होता और न ही इनका कोई स्वतंत्र अस्तित्व होता है । प्रत्यय अविकारी शब्दांश होते हैं जो शब्दों के बाद में जोड़े जाते है । कभी कभी प्रत्यय लगाने से अर्थ में कोई बदलाव नहीं होता है । प्रत्यय लगने पर शब्द में संधि नहीं होती बल्कि अंतिम वर्ण में मिलने वाले प्रत्यय में स्वर की मात्रा लग जाएगी लेकिन व्यंजन होने पर वह यथावत रहता है।

जैसे :-

• समाज + इक = सामाजिक

• सुगंध +इत    = सुगंधित

• भूलना +अक्कड = भुलक्कड

• मीठा +आस  = मिठास

 

Similar questions