Environmental Sciences, asked by kamleshrajak3187, 1 month ago


स्थायी पूजी और कार्यशील पूंणी में अंतर सपए कीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
13

Answer:

स्थाई पूंजी:

बिजनेस के शुरुआत करने के लिए जो धन लगता है, उसे स्थाई पूंजी कहते हैं

★ स्थाई पूंजी को एक समय के बाद फिर से उतना करना होता है, जितना बिजनेस शुरु करने के लिए लगाई गई होती है।

★ बिजनेस की स्थाई पूंजी का इंतजाम निवेशक के जरिए भी हो सकता है। निवेशक इसमे हिस्सेदार हो सकता है। हालांकि इसमें बिजनेस लोन की भी मदद ली जा सकती है।

कार्यशील पूंजी:

बिजनेस का संचालन करने के लिए जो पूंजी लगती है, उसे कार्यशील पूंजी कहते हैं।

★ कार्यशील पूंजी का आंकड़ा बदलता रहता है। कार्यशील पूंजी का आंकड़ा बिजनेस का विस्तार होने के साथ – साथ बढ़ता रहता है।

★ कार्यशील पूंजी का इंतजाम कारोबारी खुद के जरिए करता है। इसमें वर्किंग कैपिटल लोन की मदद ली जा सकती है।

hope it helps ✔︎✔︎✔︎.

Similar questions