Hindi, asked by rajkapoor9268091581, 5 months ago

साथकउपयोग
एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक को अपने क्षेत्र में बढ़ती गोरी और
झपटमारी की घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पत्र लिखिए
(80-100 शब्द​

Answers

Answered by amankumar3239
13

Answer:

उत्तर –

सेवा में

संपादक महोदय

अमर उजाला

नई दिल्ली 11008

विषय :- सड़क पर जलभराव से होने वाली समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु।

महोदय

मैं राजनगर का निवासी हूं। मैं आपका ध्यान सड़क पर होने वाले जलभराव की ओर दिलाना चाहता हूं। यहां पिछले कुछ वर्षों से नेताओं के सुस्त रवैया तथा कॉर्पोरेशन की लापरवाही के कारण सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है। बरसात के समय यह गड्ढे जलभराव का मुख्य कारण बनते हैं। कितनी ही बार ऐसी घटना देखने को मिली है , जब चलती हुई गाड़ियां इस गड्ढे में पलट जाती है। कुछ समय पूर्व ही ऑटो सवारी समेत इस गड्ढे में पलट गई थी , जिसके कारण ऑटो चालक तथा सवारी की जान आफत में आ गई थी।

यहां के निवासी निरंतर कॉर्पोरेशन में शिकायत करते हैं , किंतु वह सुनने को तैयार नहीं है। पार्षद और एम.एल.ए तक भी शिकायत की गई किंतु उनका भी कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिला। हालत यह है कि आज यहां के निवासी इस समस्या से रोज दो चार हाथ करने को मजबूर हैं।

बरसात के दिनों मच्छर विकराल रूप ले लेता है। पिछले साल डेंगू का प्रकोप इस क्षेत्र में सर्वाधिक देखने को मिला था। कारण यह है कि सड़कों पर मच्छर-मक्खियों का बसेरा बना हुआ है , जो कभी भी यहां के निवासियों को अपनी चपेट में ले लेते हैं।

अतः संपादक महोदय से निवेदन है वह अपने अखबार के माध्यम से इस समस्या को बड़े स्तर पर उठाएं और यहां के कॉरपोरेशन तथा नेताओं को जागृत करें जिससे स्थानीय लोगों को समस्याओं से निजात मिल सके।

धन्यवाद

आपका आभारी

क ख ग

परीक्षा भवन दिल्ली

Answered by shravan2638
1

Answer:

......................

Attachments:
Similar questions