Social Sciences, asked by jinnushahu, 1 month ago

स्थल मंडलीय प्लेट कितने प्रकार की होती है​

Answers

Answered by jitubhiljitu825
9

Explanation:

kitne parkar ki hoti hai

Answered by Rameshjangid
0

स्थलमंडलीय प्लेटों की संख्या के संबंध में विद्वान एकमत नहीं है । रिट्ज एवं हेराल्ड ने इनकी संख्या दस बताई है। डब्ल्यू जे मारगन ने इनकी संख्या 20 बताई है ।

  • सामान्यतः भूपटल पर 7 बड़े व 14 छोटी प्लेटें है , जो दुर्बलता मंडल पर टिकी हुई है । यह प्लेटें तीन प्रकार की होती है । महाद्वीपीय , महासागरीय एवं महाद्वीपीय महासागरीय।
  • स्थलमंडलीय प्लेटें भू - पर्पटी पर अनेक बड़ी एवं छोटी कठोर, असमान आकर की प्लेटें होती है। जिन पर महासागर एवं महाद्वीप की प्लेटें टिकी होती है।
  • भू - पर्पटी एवं मैंटल का सबसे ऊपरी भाग मिलकर स्थलमंडल (लिथोस्फेयर) कहलाता है।
  • प्रमुख प्लेटें हैं :-अफ्रीकी , अंटार्कटिका, यूरेशियन , इंडो -ऑस्ट्रेलियाई , उत्तरी अमेरिकी प्रशांत और साथ ही दक्षिण अमेरिकी हवाई द्वीप प्रशांत प्लेटों द्वारा बनाया गया था जो लगभग 39,768,522 वर्ग मील में दुनिया की सबसे बड़ी प्लेटें हैं।

For more questions

https://brainly.in/question/22375254

https://brainly.in/question/13420167

#SPJ3

Similar questions