Hindi, asked by Shivaninain19971, 1 year ago


स्थलीय, जलीय और हवाई खेलों में कौन-सा खेल कम खर्चीला होता है और क्यों ​

Answers

Answered by shishir303
14

स्थलीय,  जलीय और हवाई खेलो इन तीनों खेलों में सबसे कम खर्चीला खेल होता है... स्थलीय खेल।

खेल तीन तरह के होते हैं...

  • स्थलीय खेल
  • जलीय खेल
  • हवाई खेल

स्थलीय खेल जो कि भूमि पर खेले जातें है। जैसे हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, टेनिस, कबड्डी, बैसबाल आदि।

जलीय खेल जो कि जल के ऊपर या अंदर खेल जाते हैं। जैसे वाटर पोलो, नौकायन, तैराकी रिवर राफ्टिंग, कैनोइंग, पाल नौकायन आदि।

हवाई खेल हवा में खेले जाते हैं। जैसे पैराग्लाइडिंग, हवाई करतब आदि।

इन सभी खेलों में स्थलीय खेल सबसे कम खर्चीले होते हैं, क्योंकि इनमें विशेष संसाधनों  की जरूरत नहीं पड़ती और यह खेल आसानी से संपन्न हो जाते हैं, जबकि जलीय या हवाई खेलों के लिए विशेष संसाधनों की जरूरत पड़ती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions