Geography, asked by pankajverma16102001, 7 months ago

स्थलमंडल को कौन वर्णित करता है​

Answers

Answered by nilakshisrivastava41
5

Answer:

स्थलमंडल या स्थलमण्डल (अंग्रेज़ी: lithosphere) भूगोल और भूविज्ञान में किसी पथरीले ग्रह या प्राकृतिक उपग्रह की सबसे ऊपरी पथरीली या चट्टान निर्मित परत को कहते हैं। पृथ्वी पर इसमें भूपटल (क्रस्ट) और भूप्रावार (मैन्टल) की सबसे ऊपर की परत शामिल हैं जो कई टुकड़ों में विभक्त है और इन टुकड़ों को प्लेट कहा जाता है।

Answered by LuvUhHindi
220

स्थलमंडल

→स्थलमंडल को "स्थलमण्डल" भी कहते है।

→पृथ्वी की ठोस ऊपरी परत को स्थलमंडल कहते है।

→यह चट्टानो और खनिजो से बना होता है।

→पहाड़,पठार,मैदान,घाटी इत्यादी इसके विभिन्न स्थल रूप है।

→ये स्थलाकृतियाँ महाद्वीपों के अतिरिक्त महासागरों की सतह पर भी पाई जाती है!

स्थलमंडल का महत्तव

  • यह हमें वन,कृषि तथा मानव बस्तियों के लिए भूमि प्रदान करता है।

  • यह पशुओं के लिए घास-भूमियाँ प्रदान करता है।

  • यह खनिज संपदा का भी एक स्त्रोत है।

#CarryOnLearning

Similar questions