संदर्भ स्त्रोतों द्वारा निम्न रोगों से बचने के लिए दिए जाने वाले टिको की जानकारी सुनो और संकलित करो: रोग तपेदिक, डिप्थीरिया, खसरा, रोटावायरस, टाइफाइड, रूबेला, हेपेटाइटिस ए, टिटनस इनके टीको की जानकारी
Answers
Explanation:
जमशेदपुर में हर तीन में से एक न एक बच्चे को चिकनपॉक्स, हेपेटाइटिस-ए, रूबेला व टायफाइड की बीमारी होती ही है। इसके बावजूद आज तक सरकार द्वारा इनके टीकों को सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है। इससे शिशु मृत्यु दर पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।
टीकाकरण के लिए करीब 37 सौ रुपये का अतिरिक्त भार : चिकनपॉक्स, हेपेटाइटिस-ए, रूबेला व टायफाइड को सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल नहीं करने के कारण माता-पिता को अपने बच्चे को ये टीके प्राइवेट अस्पतालों में दिलवाने पड़ते हैं। सिर्फ इन टीकों को लगवाने के लिए माता-पिता को करीब 37 सौ रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
बजट बन रहा रोड़ा : टायफाइड, चिकनपॉक्स, रूबेला व हेपेटाइटिस ए के कारण हर साल राज्य में हजारों बच्चों की जान जाती है। पर सालों से बजट इन बीमारियों के टीकों को सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने में रोड़ा बन रहा है।