सुंदर पुरुष वाक्य में विशेषण पद क्या है
Answers
उतर :- सुंदर l
व्याख्या :-
हम जानते है कि,
- संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहा जाता है l
उदहारण :-
- कड़वा खीरा :- यहां पर खीरा संज्ञा शब्द की विशेषता बताई गई है कि वह कड़वा है l
- सुंदर फूल :- यहां पर फूल संज्ञा शब्द की विशेषता बताई गई है कि वह सुंदर है l
विशेषण के 4 भेद होते है जो निम्न है :-
- गुणवाचक विशेषण l
- संख्यावाचक विशेषण l
- परिमाणवाचक विशेषण l
- सार्वनामिक विशेषण l
दिया गया वाक्य है :-
→ सुंदर पुरुष l
- यहां पर "पुरुष" जो की एक जातिवाचक संज्ञा शब्द है , उसकी विशेषता या गुण को बताया गया है कि वह सुंदर है l इसलिए यह एक गुणवाचक विशेषण का उदहारण है l
अत हम कह सकते है कि , दिए गए वाक्य में विशेषण पद सुंदर है l
यह भी देखें :-
राम खाना खा रहा हैं । (संज्ञा शब्द बताइए )
https://brainly.in/question/43987158
सुंदर पुरुष वाक्य में विशेषण पद क्या है :
सही जवाब है,
सुंदर
प्रश्न में दिए गए वाक्य में ‘सुंदर पुरुष’ वाक्य में विशेषण पद ‘सुंदर’ है।
विशेषण : सुंदर
विशेषण का भेद : गुणवाचक विशेषण
गुणवाचक विशेषण में किसी संज्ञा, सर्वनाम की विशेषता बताई जाती है। यहां पर ‘सुंदर’ शब्द ‘पुरुष’ की विशेषता बता रहा है।
किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्दों को विशेषण कहते हैं। विशेषण किसी संज्ञा या सर्वनाम शब्द के अंत में लगकर या किसी शब्द से पहले एक विशिष्ट शब्द के रूप में प्रयुक्त होकर संज्ञा या सर्वनाम को एक विशेषता प्रदान करते हैं। इससे उस शब्द को एक वैशिष्ट्य अर्थ मिलता है।
विशेषण मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं...
- संख्यावाचक विशेषण
- गुणवाचक विशेषण
- परिमाण वाचक विशेषण
- सार्वनामिक विशेषण