Hindi, asked by kdeekshithareddy2007, 2 months ago

सौंदर्य बोध-समास पहचानिए।​

Answers

Answered by kureshimdzeeshan
0

Answer:

saundaryabodh me तत्पुरुष समास hai

Answered by bhatiamona
0

सौंदर्य बोध-समास पहचानिए।​

सौंदर्य बोध-समास समास विग्रह और समास का नाम

सौंदर्य बोध : सौंदर्य का बोध

समास का नाम : तत्पुरुष समास

व्याख्या :

तत्पुरुष समास में दूसरा पद प्रधान होता है। इस पद में भी दूसरा पद प्रधान है।

समस्त पद : समस्त पद से तात्पर्य समासीकरण करने के बाद बनने वाले पद से है। दो नये शब्दों को मिलाकर समासीकरण की प्रक्रिया में जिस नये शब्द की उत्पत्ति होती है, उसे समस्तपद कहते हैं।

समास : समास से तात्पर्य दो शब्दों के मेल से बने नये शब्द से होता है।

समास के छः भेद होते हैं।

  • अवयवीभाव समास
  • तत्पुरुष समास
  • कर्मधारय समास
  • बहुव्रीहि समास
  • द्वंद्व समास
  • द्विगु समास

#SPJ3

Learn more:

http://brainly.in/question/19315853

नीचे दिए गए समस्त-पदों का विग्रह करते हुए समास का नाम भी लिखिए।

यथाशक्ति, देववाणी​

https://brainly.in/question/14379523

पंचनद में विग्रह करके समास का नाम बताओ​।

Similar questions