Physics, asked by jayakrishna5385, 11 months ago

संधि डायोड में विसरण धारा की दिशा क्या होती है?

Answers

Answered by Anonymous
1

PN junction is used in diode it is a single directional .

reverse bias

Forward bias

Answered by mad210218
0

संधि डायोड में विसरण धारा की दिशा P प्रकार के डायोड से N प्रकार के डायोड की दिशा में है।

pn संधि डायोड (pn junction diode) :

इस डायोड के अंदर दो प्रकार के अर्धचालक क्रिस्टल लिए जाते हैं। एक p टाइप के अर्धचालक के क्रिस्टल के टुकड़े को , n टाइप के अर्धचालक के क्रिस्टल के टुकड़े के संपर्क में लाया जाता है अर्थात दोनों को जोड़ा जाता है तो उनकी परिसीमा को अर्थात जहाँ दोनों क्रिस्टल (p टाइप , n टाइप) मिलते है उसे pn संधि (pn junction) कहते है।

p टाइप अर्धचालक वाले भाग को एनोड कहा जाता है तथा n टाइप अर्धचालक वाले भाग को कैथोड कहा जाता है , जब दोनों भाग को बैटरी के एनोड और कैथोड से जोड़ा जाता है तो इससे होकर धारा प्रवाह होने लगता है लेकिन इसका विपरीत करने पर अर्थात एनोड को बैट्ररी के कैथोड से और इसके कैथोड को बैटरी के एनोड से जोड़ने पर इससे होकर कोई धारा प्रवाह नहीं होता है , यह एक ऐसी युक्ति बन जाती है जिससे होकर केवल एक दिशा में धारा प्रवाह (p से n की तरफ) होता है , इसे pn संधि डायोड कहते है। इसे ऊपर दिए गए चिन्ह द्वारा दर्शाया जाता है।

Attachments:
Similar questions