साधु का वरदान हिंदी राइटिंग story writing
Answers
Answered by
3
Answer:
boom full Sushma rhdgjfktictmhfkfgkghfhfrlrogckthosfihgp drum
Answered by
1
Answer:
नरेश एक बार अपने गाँव से एक रिश्तेदार के यहाँ जा रहा था। उसके रास्ते में एक नाला पड़ता था। नाला पार करने के लिए नरेश ने अपना पेट ऊँचा उठाया और नाला पार करने लगा। नाले में घुटने तक पानी था। जब वह नाला पार कर रहा था, तभी उसके पैर में कुछ अटका। उसने झुककर उसे उठाया। वह एक बैली थी।
उसने नाला पार किया। थैली भींगी हुई थी। थैली खोलकर नरेश ने देखा। उसमें एक व्यक्ति को तस्वीर थी। तस्वीर के पिछले भाग में उस व्यक्ति का नाम और पता भी लिखा हुआ था। थैली में एक अँगूठी भी थी।
वह पहले अपने रिश्तेदार के यहाँ गया। वहाँ खाना-पीना खा करके जब वह शाम को घर लौटा, तो उसने सोचा कि यह सामान इसके मालिक के पास पहुँचना चाहिए।
दूसरे दिन तस्वीर में लिखे पते पर नरेश गया। दरवाजा खटखटाने पर उसी आदमी ने दरवाजा खोला, जिसकी तस्वीर झोले में थी। नरेश ने उस व्यक्ति को थैली, तस्वीर तथा अँगूठी दे दी। जिस व्यक्ति की चीजें खो गई थीं, उन्हें पाकर वह बहुत खुश हुआ तथा नरेश उस सामान को उसके मालिक की देकर भी उतना ही हुआ। खुश
सीख : खोया सामान मिल जाने पर पानेवाले और देने वाले दोनों की खुशी होती है।
Explanation:
नरेश एक बार अपने गाँव से एक रिश्तेदार के यहाँ जा रहा था। उसके रास्ते में एक नाला पड़ता था। नाला पार करने के लिए नरेश ने अपना पेट ऊँचा उठाया और नाला पार करने लगा। नाले में घुटने तक पानी था। जब वह नाला पार कर रहा था, तभी उसके पैर में कुछ अटका। उसने झुककर उसे उठाया। वह एक बैली थी।
उसने नाला पार किया। थैली भींगी हुई थी। थैली खोलकर नरेश ने देखा। उसमें एक व्यक्ति को तस्वीर थी। तस्वीर के पिछले भाग में उस व्यक्ति का नाम और पता भी लिखा हुआ था। थैली में एक अँगूठी भी थी।
वह पहले अपने रिश्तेदार के यहाँ गया। वहाँ खाना-पीना खा करके जब वह शाम को घर लौटा, तो उसने सोचा कि यह सामान इसके मालिक के पास पहुँचना चाहिए।
दूसरे दिन तस्वीर में लिखे पते पर नरेश गया। दरवाजा खटखटाने पर उसी आदमी ने दरवाजा खोला, जिसकी तस्वीर झोले में थी। नरेश ने उस व्यक्ति को थैली, तस्वीर तथा अँगूठी दे दी। जिस व्यक्ति की चीजें खो गई थीं, उन्हें पाकर वह बहुत खुश हुआ तथा नरेश उस सामान को उसके मालिक की देकर भी उतना ही हुआ। खुश
सीख : खोया सामान मिल जाने पर पानेवाले और देने वाले दोनों की खुशी होती है।
Explanation:
Similar questions