Hindi, asked by raj959573gmailcom, 1 year ago

संधि क्या हैं| संधि के प्रकार बताइये​

Answers

Answered by PrityMali
7

Answer:

एक शब्द के आखिरी वर्ण और दुसरी शब्द के पहले वर्ण मिलकर एक शब्द होने को ही संधि कहा जाता है।

संधि तीन प्रकार के है-

१. स्वर संधि

२. व्यंजन संधि

३. अनुस्वार संधि और विसर्ग संधि।

स्वर संधि:-

स्वर वर्ण के साथ स्वर वर्ण की जो संधि होती है, उसे स्वर संधि कहते हैं।

उदाहरण:- देव+असुर= देवासुर

व्यंजन संधि:-

व्यंजन वर्ण के साथ व्यंजन वर्ण की या फिर व्यंजन वर्ण के साथ स्वर वर्ण की जो संधि होती है उसे व्यंजन संधि कहते हैं।

उदाहरण:- सत +जन= सज्जन

अनुस्वार ओ विसर्ग संधि:-

जिस पद या शब्द के आगे म होने से अनुस्वार होता है और अनुस्वार के होने से ये गायब हो जाता है उसे अनुस्वार संधि कहते हैं।

जिस संधि में विसर्ग विलोप हो कर ष होता है उसे विसर्ग संधि कहते हैं।

Explanation:

hope it helps... please mark me as brainliest... plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz

Similar questions