Hindi, asked by sirwanibhavesh7, 1 day ago

सुधामूर्ति के लिए प्रेरणामूर्ति है। (युवाओं, महिलाओं)​

Answers

Answered by Itzalishakhan
0

Explanation:

यूपी डेस्कः कहते हैं कि इंसान कितनी भी तरक्की क्यों न कर ले यदि वो अर्श पर रहकर फर्श से जुड़ा रहे तो उसकी सफलता निरंतर बनी रहती है। भागमभाग और विज्ञान की दुनिया में ऐशो-आराम के आगे लोगों को ऐसी बातें भले न जमे मगर क़रीब 2500 करोड़ की संपत्ति की मालकिन व इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने अहंकार व घमंड को ही आईना दिखा दिया है।

दरअसल आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 2500 करोड़ की संपत्ति की मलकीन सुधा मूर्ति हफ़्ते में एक दिन राघवेंद्र स्वामी मठ में लोगों को खिलाए जाने वाली सब्ज़ियों को छाँटती हैं, काटती हैं, बर्तन भी धोती हैं।

Similar questions