Hindi, asked by Mahidhoni2620, 1 year ago

संधि और समास में अंतर सोदाहरण स्पष्ट कीजिए

Answers

Answered by Anonymous
28
संधि - जब दो या दो से अधिक शब्द परस्पर समीप आ जाते है , उस विधि को संधि कहते है

समास - दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनता है , उसे समास कहते है ।

समास के भेद -

★ तत्पुरुष समास - जिस समास में पहला पद प्रधान हो ।
उदहारण - रसोईघर - रसोई के लिए घर ।

★ कर्मधारय समास - जिस समास में उपमेय उपमान या विशेषण विशेष्य में तुलना की जाए ।
उदहारण - चंद्रमुखी - चंद्र के समान मुख ।

★ अव्ययीभाव समास - जिस समास में पहला पद अव्यय हो । उदहारण -घरोघर - हर घर ।

★ द्विगु समास - जिस समास में पहला पद संख्यावाची हो ।
उदहारण - त्रिलोचन - तीन आखों का समाहार।

★ बहुव्रीहि समास -जहाँ कोई अन्य पद प्रधान हो। उदहारण - दामोदर - चोड़ा उदर है जिसका (गणेश) ।

★ द्वंद्व समास -जिस समास में दोनों ही पद प्रधान हो । उदहारण - माता पिता
Answered by Anonymous
33

✨ संधि और समास में अंतर

१. २ शब्दों के मेल को समास कहते हैं और २ वर्णों के मेल को संधि कहते हैं।

२. समास में 2 पदों का योग होता है जबकि संधि में दो वर्णों का योग होता है।

३. समास में जब समस्त पद बनते हैं तो उसमें विभक्ति चिन्ह या अन्य पद लुप्त हो जाते हैं इसके विपरीत संधि में वनों का लॉक होता है या रूप परिवर्तन होता है।

Similar questions