Hindi, asked by TejeshwarVerma, 1 year ago

सीधा प्रसारण किसे कहते हैं

Answers

Answered by pawan142
4
jo abhi ho raha ye bhi sidha prasaran hi hain
Answered by shishir303
0

सीधा प्रसारण किसे कहते हैं?

सीधा प्रसारण उसे प्रक्रिया को कहते हैं, जब किसी दृश्य या घटना या इवेंट को कैमरे और टीवी आदि के माध्यम से सीधा प्रत्यक्ष रूप से लोगों को उपलब्ध कराया जाता है।

व्याख्या :

सीधा प्रसारण वह प्रक्रिया है, इसके अंतर्गत किसी घटनाक्रम, भाषण, कार्यक्रम, खेल का मैच आदि का प्रत्यक्ष दृश्य फिल्मांकन टीवी आदि के माध्यम से अथवा इंटरनेट आदि के माध्यम से उसी समय लोगों को उपलब्ध कराया जाता है।

सीधा प्रसारण पत्रकारिता और टीवी के क्षेत्र में अधिक प्रयोग होता है। जब किसी खेल का मैच चल रहा होता है, तोउसका प्रत्यक्ष प्रसारण उसी समय दर्शकों को उपलब्ध कराना ही सीधा प्रसारण है।

इसी प्रकार किसी कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम, सामाजिक कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रम अथवा किसी भी घटना आदि का प्रत्यक्ष तत्कालीन समय का प्रसारण सीधे दर्शकों को उपलब्ध कराना ही सीधा प्रसारण है।

#SPJ3

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

कुछ और जानें...

बीट से क्या आशय है ?

https://brainly.in/question/35210515

पत्रकारिता की साख बनाए रखने के लिए सबसे अधिक आवश्यक क्या है ?

https://brainly.in/question/38671126

Similar questions