Economy, asked by hsilodiya4255, 1 year ago

सुधार काल में औद्योगिक क्षेत्रक के निराशाजनक निष्पादन के क्या कारण रहे हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer with Explanation:

सुधार काल में औद्योगिक क्षेत्रक के निराशाजनक निष्पादन के निम्न कारण रहे हैं :  

(1) सस्ते आयतों ने घरेलू वस्तुओं की मांग को प्रतिस्थापित कर दिया है।  

(2) निवेश में कटौती के कारण बिजली सहित आधारित संरचनाओं  की पूर्ति अपर्याप्त ही बनी हुई है।  

(3) विदेशियों के माल के बेरोक आवागमन को सहज बनाकर ग़रीब देशों के स्थानीय उद्योगों और रोज़गार की संभावनाओं को समाप्त कर दिया है।  

(4) भारत को उच्च अप्रशुल्क के कारण विकसित देशों के बाजारों में प्रवेश के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

सेवा क्षेत्रक के तीव्र विकास के लिए उत्तरदायी प्रमुख कारक कौन-से रहे हैं?

https://brainly.in/question/12324314

सुधार प्रक्रिया से कृषि क्षेत्रक दुष्प्रभावित हुआ लगता है? क्यों?

https://brainly.in/question/12324333

Similar questions