Hindi, asked by Anonymous, 10 months ago

सुधीर के पिताजी उसे पत्र द्वारा महाबलेश्वर के पर्यटन पर जाने की
अनुमति तथा कुछ सूचनाएँ देते हैं। इस पत्र का नमूना तैयार करो।​

Answers

Answered by xShreex
7

\huge\underline{\underline\mathtt{Answer:-}}

२, सरस्वती सदन,

५, रविवार पेठ,

सोलापुर-४१३००२

१६ अप्रैल, २०१२

चिरंजीव सुधीर,

शुभ आशीर्वाद।

तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर खुशी हुई कि परीक्षा में तुम्हारे सभी प्रश्नपत्र अच्छे गए हैं।

महाबलेश्वर और अन्य स्थलों के पर्यटन में जाने की तुम्हारी इच्छा उचित और स्वाभाविक है। ऐसे पर्यटनों में अवश्य जाना चाहिए। महाबलेश्वर में सूर्यास्त-बिंदु प्रतापगढ़ तथा अन्य कई दर्शनीय स्थल है। उन्हें देखकर तुम्हें आनंद आएगा और तुम्हारा ज्ञान भी बढ़ेगा। लोनावला और पुणे में भी कई देखने लायक स्थल है।

तुम अपनी स्केचबुक साथ ले जाना। वहाँ ऐसे अनेक मनोहर दृश्य देखने को मिलेंगे, जिन्हें तुम रेखाओं में चित्रित कर लेना। प्रत्येक रेखा चित्र के नीचे उससे संबंधित जानकारी भी अवश्य लिख लेना। यात्रा के दौरान अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना। खाने पीने में सावधानी रखना। सदा अपने मित्रों और अध्यापकों के साथ ही रहना। कहीं भी अकेले नहीं जाना। लौटने पर पत्र अवश्य लिखना।

आज ही मनीआर्डर से १००० रुपये भेज रहा हूँ।

यहाँ सब कुशल है। माँ का आशीर्वाद।

तुम्हारे पिता,

श्रीधर पाटील

Similar questions