Science, asked by tvfaisal9647, 9 months ago

साधारण नमक को रसोई घर में इस्तेमाल करने के अलावा और किस के निर्माण के कच्चे पदार्थ की तरह इस्तेमाल किया जाता है

Answers

Answered by sneha79758
4

Answer:

Here is your answer friend.......

Explanation: साधारण नमक का रासायनिक नाम सोडियम क्लोराइड है। इसका निर्माण सोडियम हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक एसिड के बीच अभिक्रिया द्वारा होता है। साधारण नमक को समुद्र के पानी से तैयार किया जाता है। इसके लिये समुद्र के पानी को उथले गड्ढ़ों में जमा किया जाता है और फिर उसे वाष्पीकृत होने दिया जाता है। जब सारा पानी भाप बनकर उड़ जाता है तो गड्ढ़े में नमक रह जाता है। इस नमक में कई अशुद्धियाँ होती हैं। उन अशुद्धियों को दूर करने के लिये नमक को कारखाने में भेजा जाता है।

साधारण नमक का इस्तेमाल कच्चे माल के तौर पर कई महत्वपूर्ण रसायन बनाने में होता है; जैसे कि ब्लीचिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, कॉस्टिक सोडा, आदि।

I hope this answer is useful for u.......

Similar questions