Hindi, asked by kms1228, 9 months ago

साधु से हमें क्या नहीं पूछना चाहिए​

Answers

Answered by Anonymous
11

साधु से हमें उसकी जाति नहीं पूछना चाहिए

.

.

Hope it helps uh!

Keep calm and study hard

Thanks for asking

Answered by munnahal786
1

Answer:

एक साधु, जिसे एरेमाइट या एकान्त के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा व्यक्ति है जो एकांत में रहता है,  विभिन्न धर्मों में एक भूमिका निभाता है।

साधु से हमें कभी उसकी जाति नहीं पूछनी चाहिए क्यूंकि साधु कभी किसी जाति का नहीं होता है वो जाति से ऊपर उठ कर होता है Iसाधु सभी जातियों का होता है या फिर किसी भी जाति का नहीं होता है , वो सभी जातियों के प्रति समान भाव रखता है और किसी जाति में भेदभाव नहीं करता है I इसलिए किसी साधु से उसकी जाति पूछने एक तरह का पाप है और साधु की बेज़्ज़ती है I

साधु से हमेशा ज्ञान की बातें करना चाहिए , उससे हमेशा ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए नाकि ये सब व्यर्थ की चीज़ों में पड़ना चाहिए कि साधु की जाति क्या है I

इसलिए साधु से कभी उसकी जाति नहीं पूछना चाहिएI

Similar questions