Hindi, asked by rathouraman1950, 10 months ago

‘सीधा-सादा गृहस्थ’- से किसकी ओर संकेत किया है? उसका परिचय दीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
22

सीधा सादा गृहस्थ बेनी माधव सिंह तथा उके बेटे श्रीकण्ठ सिंह को कहा गया है।

• प्रेमचंद लिखित रचना " बड़े घर की बेटी " में बेनी माधव सिंह तथा उसके बेटों की रहनी का चित्रण किया गया है।

• बेनी माधव सिंह के पिता धन धान्य से संपन्न जमींदार थे, अब माधव सिंह की आधी से अधिक संपत्ति वकीलों के पास चली थी। वे संकुचित विचारो के थे। उनका मानना था कि बड़े घर की बेटियां गृहस्थ जीवन सुगमता से नहीं चला सकती, वे काम काज नहीं कर सकती।

• उनके बड़े पुत्र श्रीकण्ठ सिंह बी ए पास थे। वे विचारों से आधुनिक नहीं थे, एक अच्छे इंसान थे। उनका विश्वास आयुर्वेदिक इलाज में था, गांव में रामलीला की शुरुवात उन्होंने ही की।

उनकी पत्नी आनंदी के जो ठाट बाट मायके में थे, ससुराल में वैसा कुछ भी नहीं था, फिर भी उसने अपने जीवन के साथ समझौता कर अपनी आदतें बदल ली थी।

Answered by jawalkarvrunda
3

Answer:

this is the correct answer

Attachments:
Similar questions
Math, 5 months ago