History, asked by govindsingpatel, 3 months ago

सिंधु सभ्यता की नगर योजना का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by muskiyada2004
1

Explanation:

सिन्धु अथवा हड़प्पा सभ्यता के नगर का अभिविन्यास शतरंज पट (ग्रिड प्लानिंग) की तरह होता था, जिसमें मोहनजोदड़ो की उत्तर-दक्षिणी हवाओं का लाभ उठाते हुए सड़कें करीब-करीब उत्तर से दक्षिण तथा पूर्ण से पश्चिम को ओर जाती थीं. इस प्रकार चार सड़कों से घिरे आयतों में “आवासीय भवन” तथा अन्य प्रकार के निर्माण किये गये हैं.

good morning

hope it's help you

have a great day ahead

always keep smile :)

Answered by sanjnasharma1
5

Answer:

हड़प्पा सभ्यता की नगर विशेष ढंग से बनाए जाते थे। इन नगरों की सड़के खुली और चोरी होती थी ।सड़कों पर रोशनी की व्यवस्था भी की जाती थी ।नगरों को छोटे-छोटे भागों में बांटा जाता था जिन की रक्षा की जाती थी लोगों के मकान एक जैसे बने होते थे ।मकान पक्के खुला और हवादार होते थे। कुछ मकान 2 या इससे अधिक मंजिलों केभी होते थे । प्रत्येक मकान में रसोईघर कुआं तथा स्नानागार होता था ।गंदे पानी के निकास के लिए नालियों की अच्छी व्यवस्था थी।

Similar questions