सिंधु सभ्यता से प्राप्त कला संबंधी वस्तुओं से हमें उनके जीवन के विषय में क्या पता
चलता है?
Answers
Answer:
chick fun fifty archbishop such Feb jabu succeed hatch hach she should எச்ச்வி
सिंधु सभ्यता से प्राप्त कला संबंधी वस्तुओं से हमें पता चलता है कि सिंधु घाटी के लोग साज़-श्रृंगार और सजने-सँवरने के प्रति काफी जागरूक थे |
उन में अपने बालो को बनाने की भी अनेक शैलियाँ प्रचलित थी| पुरुष दाड़ी मुछ रखते थे| स्त्रियाँ सुंदर दिखने के लिए सिंदूर , काजल , आभूषण और लाली का प्रयोग करती थी और उस समय के लोग सुती तथा वस्त्र भी बनाते थे|
धोलावीरा में पत्थरों के ढांचों के अनेक अवशेष मिले है, जिन से पता चलता है की सिंधु सभ्यता के लोग अपने घरों के निर्माण के लिए पत्थरों का प्रयोग करते थे| सिंधु सभ्यता के कलाकर और शिल्पकार अनेको शिल्पों में पारगत थे जिन में धातु का ढलाव , पत्थरों की नक्काशी , मिट्टी के बर्तन बनाना और उन्हें रगना और जानवरों , पक्षियों तथा पोधों के साधारण चित्रों से लेकर टेराकोटा तक सभी में परागत थे|
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
भारतीय कला का परिचय कक्षा -11
पाठ-2 सिंधु घाटी की कलाएँ
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
https://brainly.in/question/16397631
सिंधु सभ्यता के लोग कला-प्रेमी थे, इस कथन को न्यायोचित ठहराएं।
═══════════════════════════════════════════
https://brainly.in/question/16397627
हड़प्पाई मृष्मूर्ति कला और आज प्रचलित मृण्मूर्ति कला में आप क्या समानताएं और भिन्नताएं. पाते हैं?
═══════════════════════════════════════════
https://brainly.in/question/16397892
मुद्राएं भिन्न-भिन्न प्रकार की सामग्रियों से बनाई जाती थीं। सिंधु घाटी की मुद्राओं के संदर्भ
को ध्यान में रखते हुए क्या आप किसी अन्य सामग्री से मुद्रा बनाना चाहेंगे? वे कौन-से पशु हैं
जिनकी आकृतियाँ आप अपनी मुद्राओं पर बनाना चाहेंगे और क्यों?