सु' उपसर्ग से बने निम्नलिखित शब्दों के जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सही है ? सुंदर ,सुनसान सुरभित , सूरत सुपुत्र ,सुयश सुस्त , सुख
Answers
Answer:
option c
Explanation:
suputra=su+putra
suyash=su+yash
'सु' उपसर्ग ' से जोड़ कर बना शब्द है:- सुपुत्र और सुयश
सुपुत्र
सुपुत्र = सु + पुत्र
सुपुत्र का तात्पर्य है:-
सुशील और योग्य बेटा।
परिभाषा:- जिस शब्द के साथ 'सु' उपसर्ग लगता है, उसमें (1)अच्छा, बढ़िया, भला, श्रेष्ठ, सुगंधित;।
(2) सुंदर मनोहर, जैसे सुकेशी , सुमध्यमा आदि आते हैं।
उपसर्ग की परिभाषा:- ‘उपसर्ग’शब्द दो शब्दों 'उप' एवं ‘सर्ग’ के योग से बना है। 'उप' का अर्थ है 'निकट' और सर्ग का अर्थ है ' रचना करना '। अर्थात जो शब्द किसी दूसरे शब्द के पास आकर उसके अर्थ को बदल देता है, उसे उपसर्ग कहते हैं। उपसर्ग किसी शब्द के आगे जुड़कर उस शब्द को एक बिजनेस अर्थ प्रदान करता है।
सु उपसर्ग के ओर कई प्रकार के शब्द बनाए जा सकते हैं।
जैसे - सुभाषित, सुगम, सुलभ, सुयश, सुयोग्य, सुकार्य, सुधांश, सुगम आदि।
For more questions
https://brainly.in/question/16874957
https://brainly.in/question/17827728
#SPJ2