Hindi, asked by dhanshreedeshmukh901, 1 month ago

साउथ कोल कैंप पुष्कर लेखिका ने अगले दिन की मौत व पूर्ण चढ़ाई की तैयारी कैसे शुरू की​

Answers

Answered by aartitheking07
3

Answer:

Answer : साउथ कोल कैंप पहुंचकर लेखिका ने अगले दिन की महत्वपूर्ण चढ़ाई के लिए खाना, कुकिंग गैस और ऑक्सीजन के कुछ सिलेंडर एकत्रित कर लिए थे। बाद में लेखिका अपने दल के दूसरे साथियों की मदद करने के लिए एक थरमस में जूस और एक में चाय भरने के लिए नीचे उतर गईं।

Answered by Anonymous
1

Explanation:

उत्तर : लेखिका ने साउथ कोल कैंप पहुंच कर अगले दिन की अपनी महत्वपूर्ण चढ़ाई की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए उसने खाने-पीने का सामान, ऑक्सीजन के कुछ सिलेंडर ,कुकिंग गैस जमा किए। बाद में वह पीछे रह गए अपने साथियों की सहायता करने के लिए नीचे चली गई क्योंकि लेखिका को अगले दिन इन्हीं लोगों के साथ चढ़ाई करनी थी।

Similar questions