. ‘स्वाभमानय’ शब्द कस वचन का है? 1 क. एक वचन ख. दो वचन ग. बहुवचन घ. इनम से कोई नहं
Answers
स्वाभिमानी शब्द किस वचन का है?
स्वाभिमानी शब्द एकवचन है |
स्वाभिमानी शब्द बहुवचन भी है |
स्वाभिमानी एकवचन और बहुवचन दोनो रूप में प्रयुक्त होता है
जैसे
महाराणा प्रताप बेहद स्वाभिमानी थे। एकवचन आदरसूचक।
मोहन बड़ा स्वाभिमानी है। एकवचन सामान्य सूचक
हाड़ा राजपूत बेहद स्वाभिमानी थे। बहुवचन
वचन : संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध हो, उसे 'वचन' कहते है।
वचन दो प्रकार के होते है-
1. एकवचन
2. बहुवचन
एकवचन : शब्द के जिस रूप से एक वस्तु या एक पदार्थ का ज्ञान होता है, उसे एकवचन कहते हैं। जैसे-बालक, घोड़ा, किताब, मेज आदि।
बहुवचन - शब्द के जिस रूप से एक से अधिक व्यक्ति या वस्तु होने का ज्ञान हो, उसे बहुवचन कहते है। जैसे-बालकों, घोड़ों, किताबों, मेजों आदि |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/36394842
वचन बदलो गायिका और लड़की का