सुविचार 50 In hindi
Fast
Answers
Suvichar 1.
अगर आप हारकर भी मुस्कुराते है तो सामने वाले की जीत का जश्न फीकी पड़ जाती है
Suvichar:-2
जीवन में आगे बढने के लिए हौसलों की जरूरत होती है जो खुद के आत्मविश्वास से आता है.
Suvichar:-3
अगर आप कोशिश करना नही छोड़ते है तो एकदिन आपकी जीत निश्चित है
Suvichar:-4
आपकी कोशिश आपको सफल बनाती है इसलिए कोशिश करना कभी नही छोड़ना चाहिए.
Suvichar:-5
माना की घना अँधेरा है लेकिन कोशिश करना कहा मना है
Suvichar:-6
जीवन के सफलता-असफलता दो पहलू है तो फिर इनसे क्यू घबराना
Suvichar:-7
लगातार आगे बढ़ते रहने का नाम ही जिन्दगी है.
Suvichar:-8
अक्सर ठोकरों से ही हमे अपनों की पहचान होती है
Suvichar:-9
जीवन में वही सच्चा मित्र होता है जो दुःख के समय भी आपका साथ ना छोड़े
Suvichar:-10
अगर दुःख होने के बाद भी आप मुस्कुराते है तो आप सही रास्ते पर जा रहे है.
Suvichar:-11
अगर सही रास्ता चुनते है तो कठिनाईया फिर कभी आपके पास नही आती है
Suvichar:-12
सफलता आपके मेहनत और सही दिशा में किये गये प्रयास पर निर्भर करती है.
Suvichar:-13
अगर खुद को बेहतर बनाना चाहते है तो आज से दुसरो को अच्छा बनाने के बजाय खुद अच्छा बनना शुरू कर दीजिये
Suvichar:-14
सफलता में हर कोई आपके साथ जुड़ता है तो असफलता में सभी साथ छोड़ने लगते है यही सच्चाई है
Suvichar:-15
भले ही लोग आप की तारीफ करे या ना करे लेकिन आप कभी भी अच्छे कामो को करना नही छोड़िये.
Suvichar:-16
अगर हार के डर से कोशिश करना बंद कर देते है तो यह आपकी सबसे बड़ी हार है
Suvichar:-17
जो लोग जीवन में रिस्क लेना जानते है वही लोग सफलता के रास्ते में सबसे आगे खड़े होते है.
Suvichar:-18
गलत लोग तभी आगे बढ़ते है जब सही लोग विरोध करना बंद कर देते है
Suvichar:-19
हर कोई चाहता है की आप सफल हो लेकिन कोई यह नही चाहता है उनसे भी अधिक सफल बनो
Suvichar:-20
मेहनत सफलता के द्वार को खोल देती है
Suvichar:-21
सिर्फ सोचने से समय व्यर्थ होता है और करने वाले ज्यादा सोचने में समय कभी व्यर्थ नही करते
Suvichar:-22
अगर जिस दिन आप सीखना बंद कर देते है उसी दिन से आप खुद को पीछे करना शुरू कर देते है.
Suvichar:-23
अगर जीवन में आगे बढना है तो हमेसा सीखते रहना चाहिए
Suvichar:-24
जीवन में सीख अक्सर ठोकरों से ही मिलती है.
Suvichar:-25
जो लोग सच्चे होते है वे कभी भी बुरी संगत का साथ नही देते
Suvichar:-26
हर कोई आगे तो बढ़ना चाहता है लेकिन आगे बढ़ने की कोशिश कुछ लोग ही कर पाते है
Suvichar:-27
अगर ठान ले तो जीत है और मान ले तो हार है.
Suvichar:-28
इस दुनिया में असम्भव नाम की कोई चीज नही है अगर आप सोच सकते है तो उसे सच में पूरा भी कर सकते है
Suvichar:-29
गलतियों को छुपाने के बजाय उनसे सीख लेते हुए आगे बेहतर करना ही सफलता की निशानी है
Suvichar:-30
सफलता का महत्व तभी समझ सकते है जब वह कठिन परिश्रम के बाद मिलती है.
Suvichar:-31
जहा दुःख नही होता वहा सुख का असली अनुभव कभी नही किया जा सकता है
Suvichar:-32
सफलता मिलना स्वाभाविक हो सकता है लेकिन प्रसन्न रहना सफलता से कही अधिक महत्वपूर्ण है
Suvichar:-33
अगर आप हर परिस्थितियों में प्रसन्न रहते है तो आप इस दुनिया के सबसे सुखी इन्सान है
Suvichar:-34
सफलता पाने के लिए दिन रात एक करना पड़ता है जबकि लोग अक्सर शॉर्टकट का रास्ता ढूढ़ते है जो अक्सर उन्हें असफलता के द्वार ले जाती है.
Suvichar:-35
गलती तो किसी से भी हो सकता है लेकिन गलती को सुधारना ही सबसे बड़ी सीख है
Suvichar:-36
अगर आपके मन में कुछ करने की इच्छा है तो निश्चित ही आप उसे पूरा भी कर सकते है
Suvichar:-37
जो लोग डरपोक होते है वे अक्सर कठिनाईयों से भागते है लेकिन सफल लोग इन कठिनाईयों का सामना जमकर करते है और वही सफल भी बनते है.
Suvichar:-38
चुनौती अक्सर नये अवसर लाते है
Suvichar:-39
हर किसी में कोई न कोई प्रतिभा जरुर होती है और जो लोग अपने प्रतिभा को जान लेते है फिर वही लोग सफल भी बनते है.
Suvichar:-40
हर किसी के लिए जीवन में समान अवसर मिलते है तो कोई सोचने में जीवन गुजार देता है तो कोई इसे सफल बनाने में वक्त लगा देता है
Suvichar:-41
जरुरी नही की आप सफलता के लिए कोई नया कार्य ही करे, बल्कि किसी कार्य को नये तरीके से भी कर सकते है
Suvichar:-42
जीवन में सबसे बड़ी अहमियत रिश्तो की होती है आप तभी तक इन्सान कहलाते है जबतक आप रिश्तो को बनाये रखते है.
Suvichar:-43
अगर सफल होना है तो इसे अपना लक्ष्य बनाओ आपका लक्ष्य ही आपको सफलता तक ले जाएगी
Suvichar:-44
अक्सर लोग अपनी तुलना दुसरो से करते है जो दुःख का कारण बनता है.
Suvichar:-45
जीवन में हर क्षण महत्वपूर्ण है इसे कभी भी व्यर्थ गवाया न करे
Suvichar:-46
जो लोग ज्यादा व्यस्त होते है अक्सर उन्हें ना तो अपनों के लिए समय होता है और ना खुद के लिए समय होता है
Suvichar:-47
अगर आप अपनों की इज्जत करते है तो निश्चित ही आपका संस्कार एक अच्छे घर से हुआ है
Suvichar:-48
जो जैसा इस दुनिया को देखता है ठीक उसके लिए दुनिया वैसी ही दिखती है.
Suvichar:-49
जिसने अपनी सोच बदल लिया उसे सफल होने से कोई रोक नही सकता.
Suvichar:-50
अगर आप सफल होना चाहते हो कोई भी कार्य कल पर मत टालिए