सुविचार शब्द में उपसर्गशब्द क्या है
Answers
Answered by
4
Answer:
Su + vichar = suvichar
So upsarg is su
Explanation:
Hope it helps you
Answered by
0
Answer:
"सुविचार" शब्द में उपसर्ग शब्द है- "सु"
Explanation:
- उपसर्ग वह प्रत्यय है जो मूल शब्द के पहले आता है।
- वो शब्दांश है जो किसी शब्द से पहले लगाकर नए शब्द बनाते हैं।
- एक उपसर्ग को प्रदर्शनकारी के रूप में भी जाना जाता है, खासकर भाषाओं के अध्ययन में, क्योंकि यह उन शब्दों के रूप को बदल देता है जिनसे यह जुड़ा हुआ है।
- उपसर्ग मूल शब्द के शुरू में जुड़ता है।
- उपसर्ग जुड़ने पर मूल शब्द का अर्थ संपूर्ण रुप से बदल जाता है।
- जैसे- प्र+चार= प्रचार इसमें 'प्र' उपसर्ग है, जो चार शब्द के आरंभ में जुड़ा है।
प्र+हार = प्रहार
उप+कार = उपकार
आ+हार = आहार
- संस्कृत के 22 मूल उपसर्ग (तत्सम) हैं, इसमें से "सु" उपसर्ग एक है ।
- "सु" उपसर्ग का अर्थ- अच्छा
- अन्य उदाहरण- सुगन्ध, , सुयश, सुमन,सुलभ, सुबोध, सुशील
अतः "सुविचार" शब्द में उपसर्ग शब्द है- "सु"
#SPJ3
Similar questions