Hindi, asked by surajmathur65, 7 months ago

स्वेज अथवा पनामा नहर कार्य का चित्र बनाकर उसका व्यापारिक महत्त्व लिखिए​

Answers

Answered by govindbola007
2

Explanation:

मानव निर्मित एक जलमार्ग अथवा जलयान नहर है जो पनामा में स्थित है और प्रशांत महासागर तथा (कैरेबियन सागर होकर) अटलांटिक महासागर को जोड़ती है। इस नहर की कुल लम्बाई 72 कि॰मी॰, औसत चौड़ाई 90 मीटर , न्यूनतम गहराई 12 मीटर है। यह नहर पनामा स्थलडमरूमध्य को काटते हुए निर्मित है और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के प्रमुखतम जलमार्गों में से एक है। पनामा नहर पर में पनामा देश का नियंत्रण है। पनामा नहर जल पास या जल लोक पद्धति पर आधारित है।

पनामा नहर

Panama Canal Map EN.png

पनामा नहर का व्यवस्थानुरेखण, जिसमें लॉक्स और जलमार्गों का क्रम दिखाया गया है

विशिष्टताएँ

जलपाश

3 जलपाश ऊपर की ओर और 3 नीचे की ओर हर पारगमन में, दोनों लेन में

(दो लेन में तीन स्थलों पर जलपाश)

स्थिति

खुली हुई (चालू); एक्सटेंशन निर्माणाधीन

Similar questions