Hindi, asked by sidhu6199, 6 months ago

स्वामी आत्मानन्दस्य जीवनपरिचयं शतशब्देषु हिन्दीभाषया लिखत​

Answers

Answered by gulabshaparveen289
3

Answer:

आज मै आश्रम के बारे मे आगे लिख रहा हू । स्वामी आत्मानंद जी के व्यक्तितव के बारे मे पहले भी लिख चुका हू । हालात तो ये थे कि जो भी उनके संपर्क मे आता वो उन्ही का होकर रह जाता था । स्वामी जी अपने परिवार मे सबसे बड़े थे । उनका जहां बहुत सम्मान और आदर था। सिर्फ नरेंद्र भैया स्व.डा.नरेन्द्र देव वर्मा को छोड़कर सभी भाई आश्रम के लिए समर्पित हो गये । स्वामी जी के बाद देवेंद्र वर्मा जी रायपुर विज्ञान महाविद्यालय में गणित के प्रोफेसर थे । पर कुछ समय बाद उन्होंने भी सन्यास ले लिया और स्वामी निखिलात्मानंद के नाम से जाने जाने लगे । शायद इलाहाबाद रामकृष्ण मिशन के प्रमुख थे । अभी कुछ समय पहले ही उनका दुखद निधन हुआ । देवेंद्र भैय्या के बाद नरेंद्र भैया(स्व. डा.नरेन्द्र देव वर्मा) खुश मिजाज व्यक्तित्व के धनी, रविशंकर विश्व विद्यालय मे हिंदी के प्रोफेसर थे । वे अपने समय के साहित्यकार व कवि थे । उन्होंने हिंदी के साथ साथ छत्तीसगढी मे भी कविता लिखी । उनके द्वारा लिखी कविता का मंचन “चंदैनी गोंदा” के नाम से मंचन भी हुआ था । उल्लेखनीय है कि नरेंद्र भैया आज के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के श्वसुर भी है । पर आश्रम के गतिविधियो में वे भी समर्पित थे । मुझे अच्छे से याद है कि स्वामी जी की मां के साथ नरेंद्र भैया के दोनो बच्चे, जिसमे आजकी श्रीमती भूपेश बघेल भी, रोज शाम प्रेयर के लिए, दादी के साथ आश्रम आती थी । दुर्भाग्य से नरेंद्र भैया की भी अल्पायु मे ही निधन हो गया । छ.ग. ने एक अच्छा साहित्यकार व कवि खो दिया । इसके बाद आश्रम में राजा भैया अर्थात राजेन्द्र कुमार वर्मा का आगमन हुआ। राजा भैया भी इंजीनियर थे, पर उन्होंने भी दोनो भाई के साथ कदम मिलाकर, उन्होंने भी उनकी तरह वही राह चुनी और उन्होंने भी सन्यास ले लिया और रामकृष्ण मिशन के स्वामी जी बन गए । इसके बाद ओम भैया जो सबसे छोटे थे । ओम भैया मतलब डा.ओमप्रकाश वर्मा जो रविशंकर विश्व विद्यालय मे मनोविज्ञान (सायकोलाजी) के प्रोफेसर और एचओडी थे । स्वामी आत्मानंद जी का ओम भैया के लिए बहुत स्नेह था । मैंने ओम भैया में लक्ष्मण की भूमिका निभाते हुए देखा है । ओम भैया ने भले सन्यास नही लिया, पर पूरा जीवन अविवाहित रहकर, आश्रम के लिए समर्पित कर दिया । उन्होंने विवेकानंद विधापीठ के माध्यम से गरीब व आदिवासी क्षेत्रो के, ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चो के लिए एक बेहतर शिक्षण संस्थान बनाकर समाज सेवा मे एक उत्कृस्ट उदाहरण पेश किया है। वे आज भी कार्यरत है । अभी वे इस विधापीठ के सचिव है ।

Similar questions
Math, 11 months ago