सेवा में
स्वास्थ्य अधिकारी ,
नगर निगम
दिल्ली ।
विषय :- नगर में चिकित्सालय की कमी हेतु प्रार्थना पत्र।
श्रीमान जी ,
निवेदन है कि मैं विकासनगर का एक निवासी हूं। इस नगर में चिकित्सालय की कमी बहुत खल रही है नगर में चिकित्सालय नया होने के कारण लोगों को चिकित्सा के लिए दूर- दूर जाना पड़ता है। आप आपसे अनुरोध है कि आप इस नगर में एक चिकित्सालय बनवाएं ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे और जरूरत पड़ने पर चिकित्सा के लिए लोगों को दूर ना जाना पड़े।
धन्यवाद
क.ख.ग
Answers
Explanation:
निबंध लेखन
मेरे जीवन का लक्ष्य केवल अपनी खातिर जीना है प्रत्येक पशुता का दिन दुखी की सेवा करना संदेश मानवता का
रूपलेखा - प्रस्तावना मेरे जीवन का उद्देश्य का कारण लक्ष्य की ओर चाय समाज सेवा ओपन सेना जीवन में सभी की घोषणा को जाकर जाए तथा अभिलाषा है हर व्यक्ति अपने भविष्य के बारे में तरह-तरह के सपने सजा कर रखता है तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करता है कुछ लोग नेता इंजीनियर डॉक्टर अध्यापक वकील आदि बनना चाहते हैं तो कुछ कवीन कलाकार संगीत का या अभिनेता मैंने भी अपने जीवन के बारे में एक सपना देखा था मैंने भी अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है वाह है एक चिकित्सक या डॉक्टर बनने का मैं नहीं आलस इसलिए नहीं कि निर्धारित नहीं किया कि चिकित्सा के व्यवसाय में खूब पैसा कमाया जाता है मैंने डॉक्टर का व्यवस्था बहुत सोच समझकर चुना है आज मैं देखता हूं कि गरीब लोगों को किस प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पाती तथा उनकी गरीबी के कारण उनके पास धन की कमी के कारण वे अपना इलाज किसी अच्छे डॉक्टर से नहीं करवा पाते परिमाण आज समय की मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं या जीवन भर रोगों से घिरे रहते हैं जबकि धनी लोग अच्छे अच्छे डॉक्टरों से अपना इलाज करवा कर रोगों से मुक्त पा लेते हैं मैं ऐसा डॉक्टर बनना चाहता हूं जिसका उद्देश्य केवल धन कमाना नहीं होगा बल्कि ऐसे रोगियों की चिकित्सा करना होगा इसी में धन की कमी के कारण अच्छी चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती इसका यह अर्थ नहीं है कि मैं धन्य कमा लूंगा मैं धन अवश्य कमा लूंगा परंतु सदैव इस बात का ध्यान रखूंगा कि यदि मेरे क्लीनिक में कोई निधन हो रोगी आ जाए तो मैं उसका इलाज मुफ्त करूंगा तथा सेवा भारती जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर गरीबों की बस्तियों में जाकर अस्थाई रोगियों की चिकित्सा करूंगा मैं समाज सेवा को अपना परम करते हुए समझूं समझूंगा तथा अपने व्यवसाय को एक पवित्र व्यवसाय बनाने का यह तन करूंगा मैं अनेक सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर s1ap शिविर लगा लूंगा जहां रोगियों की मुफ्त जांच होगी तथा उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक किया जाएगा मैं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे रहा हूं अपनी तो मैं छठी कक्षा में ही हूं और मेरी मंजिल अभी बहुत दूर है परंतु मुझे आशा है कि मैं अपने परिश्रम दृढ़ निश्चय गुरुजनों एवं माता पिता के आशीर्वाद से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में अवश्य सफल होगा