Hindi, asked by anitathakurmangan, 6 hours ago

सेवा में श्रीमान मुख्याध्यापक जी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में लिखें​

Answers

Answered by manasvipandya59
0

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

स्कूल का नाम पिन कोड सहित लिखेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।

विषय: आपने पत्र किस संबंध में लिखा है।

महोदय,

कंटेंट बॉडी: जिसमे सबसे पहले आप अपना परिचय देंगे कि आप किस कक्षा के विद्यार्थी हैं एवं आपका नाम क्या है?

उसके बाद आप डीटेल में बताएँगे कि आपके इस लेटर को क्यों लिखा है अथवा आपको उनसे किस चीज की अनुमति चाहिए?

आखिरी में धन्यवाद बोलते हुए आप अपने पत्र को समाप्त करेंगे।

इसके साथ ही आप अपना नाम और अपनी कक्षा दोबारा से लिखेंगे।

दिनांक सबसे आखिरी में

नोट: अभी मैं आपको एक उदाहरण लिख कर बता रहा हूँ जिसमे आप वर्दी तथा पुस्तकों के लिए प्रधानाचार्य को पत्र कैसे लिखें उसके बारे में बताने जा रहा हूँ।

अगर आपको किसी और चीज के उपर प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना है तो आप थोड़ा बहुत चेंज कर सकते हो।

I HOPE YOU WOULD LIKE THE ANSWER

....

Answered by savitaahire25198391
0

Explanation:

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

हैप्पी टाइम पब्लिक स्कूल,

भजनपुरा, दिल्ली-110053

विषय: फीस माफ़

मान्यवर,

सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मैं शीला आपके विद्यालय में कक्षा 7 अ में पढ़ रही हूँ, 6 कक्षा में मैंने पहला स्थान प्राप्त किया है और अब मैं स्कॉलरशिप की पात्र हूँ जिसमे मेरी 7 कक्षा की फीस माफ़ कर दी जाएगी।

कृपया कर के मुझे स्कॉलरशिप प्रदान करें, मैं इस विषय के लिए आपका सदैव आभारी रहूँगी।

अग्रिम धन्यवाद सहित|

आपका आज्ञाकारी शिष्य

शीला

(कक्षा 7)

दिनांक - 14 जून 2020

Format of Formal Letter in Hindi

Prarthna Patra in Hindi

स्कूल में गंदगी बहुत ज्यादा हो रही है और यह बढ़ती ही जा रही है, हैड बॉय होने के नाते इस संदर्भ में आप प्रिन्सिपल को एक पत्र लिखे कि वो स्कूल में साफ – सफाई कराएँ.

⇓ प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र हिंदी में लिखें ⇓

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

हैप्पी टाइम पब्लिक स्कूल,

भजनपुरा, दिल्ली-110053

विषय: स्कूल एरिया में साफ - सफाई

मान्यवर,

सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मैं हिमांशु (हैड बॉय) कक्षा 10 अ का छात्र हूँ, पिछले कुछ दिनों में हमारे स्कूल में साफ - सफाई का बिलकुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिससे स्कूल के काफी बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और इसके पीछे का कारण कही न कही पूरे स्कूल में एक सफाई कर्मचारी का होना है।

कृपया करके मेरे पत्र को नजर अंदाज ना किया जाए और स्कूल में साफ – सफाई का ध्यान रखा जाये।

अग्रिम धन्यवाद सहित।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

हिमांशु ग्रेवाल

(कक्षा 10)

दिनांक - 14 जून 2020

How can I write a request letter to the principal

पत्र को लिखते समय कुछ जरूरी बातें।

सबसे पहले, इसे सम्मान पूर्वक रखें। दूसरा, अपने प्रिंसिपल से आपके द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की पहचान करें। आप कैसे शुरू करते हैं, इस पर निर्भर करेगा कि प्रिंसिपल को आपका पता है या नहीं।, अपना परिचय दें।

आप इन सभी चीजों के साथ शुरू कर सकते हैं:

How To Write a Letter To Principal For Leave in Hindi

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

हैप्पी टाइम पब्लिक स्कूल,

भजनपुरा, दिल्ली-110053

दिनांक: 25-02-2020

विषय: __________

मान्यवर,

मैं, एबीसी (आपका पूरा नाम), आपके स्कूल के कक्षा 6-ए का छात्र हूं और मैं आपको सूचित करने के लिए इस आवेदन को लिख रहा हूं / आपके ध्यान में लाया जा रहा है कि... (फिर कारण लिखें)

(अगले पैराग्राफ में, यदि आप छुट्टी का आवेदन लिख रहे हैं, तो शुरू करें) महोदय, मैं विनम्रतापूर्वक आपसे ३ दिन की छुट्टी देने का अनुरोध करता हूं।

अग्रिम धन्यवाद सहित।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

हिमांशु ग्रेवाल

(कक्षा 10)

दिनांक - 14 जून 2020

Formal Letter Format in English For Students to Principal in English

Formal Letter Format in English For Students to Principal

प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र का यह लेख अब यही पर खत्म हुआ और मुझे पूरी आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा।

अगर यह लेख आपको लगता है कि अच्छा है, इसमें जितनी भी जानकारी है आपको पसंद आई है तो अपना कमेंट हमारी इस वेबसाइट पर जरूर करें।

आपका फीडबैक हमारे लिए बहुत जरूरी है और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, ट्विटर पर शेयर जरूर करें।

धन्यवाद!

प्रार्थना पत्र लेखन

Similar questions