India Languages, asked by ashishraj9931002914, 5 months ago

स्वामी श्रद्धानंद का जन्म कब हुआ था​

Answers

Answered by jeonjk0
4

Answer:

श्रद्धानंद का जन्म 22 फरवरी, 1856 को पंजाब प्रांत में जालंधर जिले के गांव तलवन में हुआ था। 1880 के दशक की शुरुआत में, वह आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद के संपर्क में आए

Answered by NANNATNAVODYAN17
4

Answer:

स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती (मुंशीराम विज ; 22 फरवरी, 1856 - 23 दिसम्बर, 1926) भारत के शिक्षाविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आर्यसमाज के संन्यासी थे जिन्होंने स्वामी दयानन्द सरस्वती की शिक्षाओं का प्रसार किया। वे भारत के उन महान राष्ट्रभक्त सन्यासियों में अग्रणी थे, जिन्होंने अपना जीवन स्वाधीनता, स्वराज्य, शिक्षा तथा वैदिक धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय आदि शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की और हिन्दू समाज व भारत को संगठित करने तथा 1920 के दशक में शुद्धि आन्दोलन चलाने में महती भूमिका अदा की। डॉ भीमराव आम्बेडकर ने सन १९२२ में कहा था कि श्रद्धानन्द अछूतों के "महानतम और सबसे सच्चे हितैषी" हैं।

hope this. ay helps mark me as brainlist please

Attachments:
Similar questions