स्वामी दयानंद अथवा महात्मा सुकरात के जीवन से संबंधित पाँच वाक्य लिखें।
Answers
Answer:
A real friend is one who walks in when the rest of the world walks out.” ...
PLZ DON'T REPORT THE ANSWER ALREADY SOO MANY AMSWERS ARE REPORTED HOPE YOU UNDERSTAND
MORE THAN 50 ANSWERS ARE DELETED
Answer:
दयानंद सरस्वती (Swami Dayanand Saraswati) का जन्म 1824 ई. में गुजरात के टंकारा परगने के शिवपुर ग्राम में एक धनी रूढिवादी परिवार में हुआ था। उनके बचपन का नाम मूलशंकर था। जब वे 14 वर्ष के थे, तब एक बार शिवरात्रि के पर्व पर अपने पिता के साथ शिव मंदिर गये। वहाँ उन्होंने एक चूहे को शिवलिंग पर चढकर प्रसाद खाते देखा तो उनका मूर्तिपूजा से विश्वास उठ गया। जब उनके पिता ने उनके विवाह का प्रबंध किया तो 1845 में 21 वर्ष की आयु में उन्होंने आध्यात्मिक खोज के लिए भगवान बुद्ध की भाँति गृह-त्याग कर दिया। 1860 में वे मथुरा पहुँचे और वहाँ दंडी स्वामी वृजानंद के चरणों में बैठकर ज्ञान प्राप्त किया। स्वामी वृजानंद वैदिक साहित्य,भाषा एवं दर्शन के प्रकांड पंडित थे। उन्होंने दयानंद को वेदों में निहित ज्ञान की व्याख्या समझाई। अतः यहाँ पर दयानंद को विश्वास हो गया कि वेद ही समस्त ज्ञान के स्त्रोत हैं। स्वामी वृजानंद जीवन भर गुरु के इस आदेश का पालन करते रहे।