Hindi, asked by mittalnaman440, 5 months ago

स्वामी दयानंद जी के अनुसार ओम शब्द की व्याख्या कीजिए​

Answers

Answered by gautam9821
0

Explanation:

हिंदू धर्म के अनुसार, ॐ को ब्रह्मांड का प्रणव शब्द कहा जाता हैं जिसके बाद ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई थी। यहाँ प्रणय से अर्थ सर्वप्रथम से है। ब्रह्मांड लगातार फैलाव कर रहा है व वहां सब गतिमान है चाहे वह सूर्य तारा हो या आकाशगंगाएं। इस ब्रह्मांड में लाखों तारे व आकाशगंगाएं है जो हमेशा गति करते रहते है और फैलते रहते है व अंत में ब्लैक होल में समा जाते है (OM symbol meaning in Hindi)।

ब्रह्मांड में जो ध्वनि हमेशा गुंजायेमान रहती हैं उसी ध्वनि को ही ॐ कहा गया है। यह बात कई वैज्ञानिक शोधों से सत्य भी प्रमाणित हो चुकी हैं। वर्षो पहले हमारे ऋषि मुनियों ने इस शब्द की व्याख्या कर दी थी और बता दिया था कि इसका संबंध सीधे ब्रह्मांड अर्थात ईश्वर से हैं जो सर्वत्र विद्यमान हैं (OM ka arth bataiye)।

Similar questions