Hindi, asked by hpcdac2573, 5 months ago

स्वामी दयानंद सरस्वती, बिरसा मुंडा एवं भगत सिंह की संक्षिप्त जीवनी लिखें (चित्र सहित)​

Answers

Answered by fidhanidha438
2

Answer:

Write brief biographies of Swami Dayanand Saraswati, Birsa Munda and Bhagat Singh (with pictures)

Answered by Anonymous
6

Answer:

स्वामी स्वामी दयानंद सरस्वती

यह हमारे देश के लिए अद्भुत और दयालु व्यक्ति के यह अपने जीवन को भगवान की पूजा में लगा दी वह हमेशा यही चाहते थे कि हम हिंदू मुस्लिम भाई बनके रहे और वह कभी किसी का बुरा नहीं सोचते थे स्वामी दयानंद सरस्वती हमेशा लोगों की भलाई में व्यस्त रहते थे वह कभी दूसरों की बुराई नहीं की स्वामी दयानंद सरस्वती जब घर से बाहर निकलते थे तो साथ में लोगों को अच्छी बातें बता देते ताकि उनकी बातों से लोग अच्छा और पुण्य काम कर सके उनके मृत्यु के बाद आज भी हम लोग उनकी यादगार में मूर्ति बनाकर उनको याद रखा जाता है।।

बिरसा मुंडा

बिरसा मुंडा एक श्रेष्ठ व्यक्तित्व बहुत ही बहादुर थे 1 दिन की बात है जब बिरसा मुंडा जंगल में लकड़ी लाने जाता था तो वह लोगों की बहुत मदद करता था बिरसा मुंडा एक गरीब परिवार से थे वहां जंगल में लकड़ियां काटकर लोगों की भलाई करता था और अपने परिवार का पालन पोषण करवाना बिरसा मुंडा ऐप महान व्यक्ति था जिसने एक बार वह जंगल में गया था तो एक शेर के साथ उनका लड़ाई हुआ था वह बहुत ही सदस्यता बहादुर था वह शेर को मार गिराया और बिरसा मुंडा का नाम पूरे दुनिया में रोशन हो गया आज बिरसा मुंडा को हम मुंडा के नाम से जानते हैं।।

भगत सिंह

भगत सिंह हमारे देश का जाने-माने एक बहुत बड़े नेता थे भगत सिंह मिलिट्री ऑफिसर की थी उसने अंग्रेजों की वाट लगा दी वह हमेशा अंग्रेजो के खिलाफ बोलते थे और अंग्रेजों को जेल में डाल देते थे फिर भी भगत सिंह अपने आप को कभी नीचे नहीं देता था वह हमेशा चाहता था कि मेरा देश हमेशा आजाद रहे सुखचैन रहे और हम लोगों की भलाई करते रहे वह कभी नहीं चाहते थे कि हमारा देश वासी गुलामी में रहे हो हमेशा देशवासियों के लिए ही सोचा और उसने हमारे देशवासियों के लिए भी जान गवा दी वह बहुत ही अच्छे और बहादुर नेता थे आज भी हम उनका मूर्ति बनाकर भगत सिंह की पूजा करते हैं

Similar questions