Political Science, asked by shamali8974, 10 months ago

स्वामी दयानन्द सरस्वती को गीता का नायक किसने कहा?

Answers

Answered by shishir303
0

स्वामी दयानंद को सरस्वती का नायक फ्रांस के प्रसिद्ध लेखक और नाटककार रोमन रोलां (Roman Rolland) ने कहा था।

Explanation:

रोमन रोलां (Roman Rolland) यूरोप में भारतीय ज्ञान को प्रोत्साहित करने में बहुत आगे रहे थे, उन्होंने भारत के प्राचीन अनमोल साहित्य का यूरोप में भरपूर प्रचार-प्रसार किया था। उन्होंने ही भारतीय में सामाजिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के प्रणेता स्वामी दयानंद सरस्वती को सरस्वती का नायक कहा था। स्वामी दयानंद आर्य समाज के संस्थापक थे, जिसकी स्थापना उन्होंने 1875 में की थी। आर्य समाज ने हिंदू धर्म में फैली कुरीतियों को दूर कर लोगों को धर्म की वास्तविक चेतना के प्रति जागृत किया। स्वामी दयानंद ने आर्य समाज के माध्यम से वेदों के महत्व पर जोर दिया और वैदिक धर्म और रीति रिवाज का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने हिंदी व संस्कृत भाषा का भी महत्व बताकर उसके प्रसार में उल्लेखनीय योगदान दिया।

Answered by Anonymous
4

Explanation:

स्वामी दयानन्द सरस्वती को गीता का नायक रोमन रोला कहा.

Similar questions