Hindi, asked by photopayal2, 3 months ago

स्वामी विवेकानंद को रामकृष्ण परमहंस ने क्या कहा कर अपना उत्तराधिकारी बनाया था​

Answers

Answered by diyabhana
1

Answer:

माँग लिया माँ से न , नहीं मांग सका। नरेन्द्रनाथ को यह कहते हुए उत्तराधिकारी बनाया। आज सब कुछ तुम्हें देकर मैं रंक बन गया हूँ। मैंने योग द्वारा शक्ति को तुम्हारे अन्दर प्रविष्ट कराया है, उससे तुम महान कार्य करोगे।

Answered by ItzMissKomal
0

Answer:

  • इसके बाद नरेन्द्रनाथ को एक नौकरी मिल गई। सन् 1886 में रामकृष्ण परमहंस ने समाधि से तीन दिन पूर्व नरेन्द्रनाथ को यह कहते हुए उत्तराधिकारी बनाया। आज सब कुछ तुम्हें देकर मैं रंक बन गया हूँ। मैंने योग द्वारा शक्ति को तुम्हारे अन्दर प्रविष्ट कराया है, उससे तुम महान कार्य करोगे

Hope this helps you !!

Similar questions