Hindi, asked by patvaryg, 4 months ago

स्वामी विवेकानंद के विषय में 10 वाक्य लिखिए इन संस्कृत​

Answers

Answered by raginikumari75953
4

Answer:

स्वामी विवेकानंद के विषय में 10 वाक्य लिखिए इन संस्कृत

Explanation:

hope hope it's helpful to you ..

Answered by amritamohanty1472
22

Answer:

स्वामी विवेकानंद से ही बहुत होनहार थे।

स्वामी विवेकानंद का नाम नरेंद्र था।

उनके माता का नाम भुवनेश्वरी देवी और पिता का नाम बिस्वनानाथ दत्त था।

नरेंद्र अपने पिता से तीव्र बुद्धि और माता से धार्मिक विचार में मिले थे।

देखने में सुंदर नरेंद्र कुश्ती, तेराकी सभी में प्रवीण थे।

नरेंद्र जितना स्वस्थ था , बुद्धि भी उतनी प्रखर थी।

बड़े होकर नरेंद्रनाथ ने संन्यास ले लिया और धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करने लगे।

वे अपने देश और देशवासियों से बहुत प्यार था।

उन्होंने हमेशा देश से अज्ञानता और अंधविश्वास को दूर करने का प्रयत्न किया।

उन्होंने बोला था " उठो! जागो! आगे बढ़ो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको नहीं।

_______________❀________________

Similar questions