Hindi, asked by boseswayam31, 1 day ago

स्वामी विवेकानंद पर एक अनुच्छेद लिखी

Answers

Answered by ashviniyadav332
1

Answer:

स्वामी विवेकानंद एक महान हिन्दू संत और नेता थे, जिन्होंने रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण मठ की स्थापना की थी। हम उनके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हैं। वह आध्यात्मिक विचारों वाले अद्भूत बच्चे थे। इनकी शिक्षा अनियमित थी, लेकिन इन्होंने स्कॉटिश चर्च कॉलेज से बीए की डिग्री पूरी की। श्री रामकृष्ण से मिलने के बाद इनका धार्मिक और संत का जीवन शुरु हुआ और उन्हें अपना गुरु बना लिया। इसके बाद इन्होंने वेदांत आन्दोलन का नेतृत्व किया और भारतीय हिन्दू धर्म के दर्शन से पश्चिमी देशों को परिचित कराया।

Answered by manishakumarigupta90
0

Answer:

swami vivekanand per niband

Explanation:

स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था l इनके पिता का नाम विश्वनाथ दल तथा उनके माता का नाम भुनेश्वरी देवी था l इनके पिता विश्वनाथ दल हाईकोर्ट में एक प्रसिद्ध वकील थे l उनके मन में बचपन से ही ईश्वर को जानने और प्राप्त करने की लालसा थी l विवेकानंद जी ने अमेरिका इंग्लैंड और यूरोप में वेदांत के सिद्धांतों का प्रचार किया l स्वामी विवेकानंद 1 मई सन 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की l इनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है lस्वामी विवेकानंद ने पैदल ही संपूर्ण भारत की यात्रा की थी 25 साल की उम्र में ही वे परिवार को त्याग कर एक साधु बन गए l 4 जुलाई 1902 को उन्होंने ध्यान वस्त्र में ही वहां माहा समाधि ले ली

Similar questions