Hindi, asked by shreya21459, 4 months ago

सीवी रमन कौन थे उनका पूरा नाम क्या था उनके पिता जी का क्या नाम था और उनकी माता जी का क्या नाम था। वह किस स्कूल में अपनी शिक्षा प्राप्त करते थे?​

Answers

Answered by guptajitendrabca1
1

Explanation:

सी वी रमन ( C. V. Raman ) का जीवन परिचय – आधुनिक भारत के महान भौतिक शास्त्री व वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन की गिनती भारत की महान विभूतियों में आती है। आइये जानते हैं विश्व के सर्वोच्च सम्मान नोबेल पुरस्कार और भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजे गए महान व्यक्तित्व के जीवन के बारे में :-

जन्म व प्रारंभिक जीवन –

भारत के प्रसिद्द भौतिक शास्त्री चंद्रशेखर वेंकटरमन का जन्म 7 नवम्बर 1888 ईo को ब्रिटिश भारत के तमिलनाडु राज्य में कावेरी नदी के तट पर बसे तिरुचिरापल्ली में हुआ था। इनके पिता का नाम चंद्रशेखर अय्यर था जो कि ए वी नरसिम्हाराव कॉलेज में भौतिकी के प्राध्यापक और साथ ही एक बहुत अच्छे वीणावादक भी थे। इनकी माता का नाम पारवती अम्मल था। ये अपने माता पिता की दूसरे क्रम की संतान थे

शिक्षा

प्रारंभिक शिक्षा हेतु ये विशाखापट्टनम चले गए। उस समय जब लोग हाई स्कूल तक की शिक्षा मुश्किल से पा पाते थे इन्होंने मात्र 12 वर्ष की आयु में ही सेंट अलोइसिस एंग्लो इंडियन स्कूल से मैट्रिक्स पास कर लिया और 10+2 की परीक्षा छात्रवृत्ति के साथ पास की। इनके पिता उच्च शिक्षा हेतु इन्हे विदेश भेजना चाहते थे परन्तु स्वास्थ्य कारणों से ये विदेश न जा सके। तब इन्होंने देश में रहकर ही अपनी आगे की शिक्षा पूरी करने का निर्णय लिया और चेन्नई के प्रेसिडेंसी कॉलेज में प्रवेश ले लिया। हाई स्कूल से ही इनकी गिनती मेधावी छात्रों में आ गयी थी। इसके बाद स्नातक में बी ए के परीक्षाफल में प्रथम श्रेणी लाने वाले अपने विश्वविद्यालय के ये एकमात्र छात्र और गोल्ड मेडलिस्ट बने। बाद में 1907 ईo में मद्रास विश्वविद्यालय से एम ए की डिग्री प्रथम श्रेणी में प्राप्त की और प्राप्तांक में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

Answered by ojasvi62
0

C.V raman was and Indian physicist

His father name is R. Chandsekhar Iyer and his mother name is Parvathi Ammal

He get his education in Presidency College.

Similar questions